वायुमण्डल में विभिन्न गैसों का मिश्रण, प्रतिशत

वायुमण्डल

वायुमण्डल (Atmosphere) जीवन के लिए एक महत्त्वपूर्ण घटक है, इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। वायुमण्डल में विभिन्न प्रकार की गैसें पाई जाती है जिसमें ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, कार्बन डाई-ऑक्साइड महत्त्वपूर्ण हैं।

वायुमण्डल में विभिन्न गैसों का मिश्रण और  प्रतिशत

नाइट्रोजन 78.8%
ऑक्सीजन 20.95%
ऑर्गन 0.93%
कार्बन डाइऑक्साइड 0.036%
नीऑन 0.002%
हीलियम 0.0005%
क्रिप्टॉन 0.001%
जीनॉन 0.00009%
हाइड्रोजन 0.00005%

वायुमण्डल (Atmosphere) को निम्न भागों में विभाजित किया जाता है-

  • क्षोभमण्डल
  • समतापमण्डल
  • मध्यमण्डल
  • तापमण्डल (आयनमण्डल, बाह्यमण्डल)
Vayumandal me gaso ki matra/pratishat

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post