स्वास्थ्य बीमा कितने प्रकार के होते है? Types of Health Insurance in Hindi

भारत में मुख्यतः तीन प्रकार के हैल्थ इन्शुरेंस पाये जाते हैं। health insurance को दूसरे शब्द में Medical Insurance भी कहा जाता है।

1 Hospitalization plans –

इस प्रकार की पॉलिसी में दवाई का खर्च और इलाज के पैसे खुद खर्च करने के बाद इन्शुरेंस कंपनी से क्लैम करने होते हैं।

2 Hospital daily cash plans –

पेशेंट को जब हॉस्पिटल में दाखिल कराया होता है तब निश्चित राशी इलाज के लिये दी जाती है।

3 Critical Illness plans –

गंभीर बीमारी जैसे की हार्ट अटेक, कैंसर, etc॥ इस प्रकार के इन्शुरेंस में fix लंप सम payment होता है। चूँकि गंभीर बीमारी पहले diagnosis हो जाती है। गंभीर बीमारियों का treatment खर्च काफी महँगा होता है।

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post